---Advertisement---

मंदिर पर कथा कराने गए थे,बारिश से आए उफान में फंसे  रेस्क्यू कर निकला

By
On:
Follow Us

एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर नाले के पानी के उफान में फंसे 8 लोगों को (Shivpuri news ) बाहर निकाला गया।

Mp News:जिले के पोहरी से 2 किलोमीटर दूर केदारेश्वर मंदिर पर कथा करने गए कुछ लोग तेज बारिश के बाद नाले में आए पानी के उफान में फंस गए। देर रात को इन फंसे हुए लोगों ने आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम की मदद से नाले के पानी के उफान में फंसे 8 लोगों को बाहर निकाला गया।

केदारेश्वर मंदिर के नजदीक नाले पर पानी के तेज बहाव के बीच फंसे यह लोग शिवपुरी शहर से कथा कराने के लिए गए थे। मंदिर से लौटते समय यह पानी के तेज बहाव में फंस गए। पोहरी से दो किलोमीटर दूर केदारेश्वर मंदिर प्रसिद्ध मंदिर है और यहां से कई लोगों की आस्था जुड़ी है। सभी लोग मंदिर पर कथा करने के लिए गए थे।

बताया गया है कि शिवपुरी (Shivpuri) शहर के फिजीकल थाने के पास रहने वाले अनिल खटीक, कमलागंज निवासी अरविंद खटीक, सोनम नामदेव, संजय खटीक, फतेहपुर निवासी रवि भार्गव, वल्लभ खटीक व अजय शाक्य शनिवार को कथा कराने के लिए पोहरी क्षेत्र के इस मंदिर केदारेश्वर धाम पर पहुंचे थे। इसी दौरान कथा कराने के बाद लौटते समय यह पानी के तेज बहाव में फंस गए।

विधायक ने प्रशासन से इनकी मदद की बात कही।

कथा कराने (Shivpuri news ) के लिए 8 लोग गए थे और लौटते समय रास्ते में पानी भर गया। नेटवर्क नहीं मिलने पर चिल्लाकर मदद मांगी। एक युवक ने बीएमओ को बताया और फिर एसडीओपी पुलिस तक इन लोगों के यहां पर फंसे होने की बात पहुंची।

इसके बाद पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाह ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया और प्रशासन से इनकी मदद की बात कही।

पुलिस को सूचना मिलने के बाद पोहरी एसडीओपी सुरजीत सिंह भदौरिया अपनी टीम के साथ मौके पहुंचे। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम नाव लेकर पहुंची और सभी 8 लोगों को देर रात रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है। बताया जा रहा है कि जहां यह लोग फंसे से थे वह मंदिर ऊंचाई पर होने की वजह से सुरक्षित थे।

लाडली बहना आवास योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे करना होगा आवेदन

शिवपुरी (Shivpuri) जिले के पोहरी से 2 किमी दूर दो पहाड़ों के बीच केदारेश्वर मंदिर है। यहां पर 12 महीने प्राकृतिक झरना बहने से रास्ते में हल्का पानी भरा रहता है। जो कथा कराने के लिए गए थे तब भी पानी कम था लेकिन देर शाम को बारिश के बाद यहां पर पानी का बहाव तेज हो गया। इस बीच यह लोग यहां पर फंस गए।

देश-दुनिया की ताजा खबरें पाने के लिए हमसे जुड़ें

Group 1 , Group 2 , Group 3 , Group 4 ,Group 5

Shiv Choudhary

मेरी ग्रेजुएशन कंप्लीट होने के बाद सोचा कुछ अलग करें क्योंकि मुझे लिखने का शौक है । इस शौक के चलते मैं आपको अर्टिकल के माध्यम से आप सभी लोगों तक अच्छी और प्रमाणित जानकारी आप लोगों तक पहुंचाऊंगा ।

For Feedback -khabritau2024@gmail.com

Join Our WhatsApp Channel

Leave a Comment