Katni News :जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह को परेड में शामिल हुए SAF के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव को अचानक हार्ट अटैक आ गया।
Independence Day :एमपी के कटनी में चल रहा स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के कार्यक्रम के बीच SAF के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव को हार्ट अटैक आ गया जिसकी इलाज दौरान मौत हो गई।
बता दे यह घटना उस वक्त घटित हुई जब प्रदेश के स्कूल और परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह (Minister Uday Pratap Singh) ध्वजारोहण के कार्यक्रम में शामिल होने कटनी पहुंचे हुए थे।
झिंझरी पुलिस लाइन के खेल मैदान में चल रहे 78वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया जब कटनी जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह को परेड में शामिल हुए SAF के हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव को अचानक हार्ट अटैक आ गया।
डॉक्टर ने मृत घोषित किया
जिसे तत्काल मौजूदा स्टॉफ ने सीपीआर देते हुए एंबुलेंस के रखकर हॉस्पिटल ले जाया गया हालांकि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर आरती सौंधिया ने उन्हें जांच दौरान ही मृत घोषित करते हुए शवगृह में रखवा दिया है।
हर्ष फायरिंग करते समय की घटना
जानकारी के मुताबिक कार्यक्रम दौरान हुई हर्ष फायरिंग करते वक्त ही 55वर्षीय हेड कांस्टेबल मनोज कुमार यादव के हल्का दर्द उठा था लेकिन वह खुद को संभालते हुए अपने बैरक में चले गए। अचानक गर्मी लगने पर वह ड्रेस उतरने लगे तभी साइलेंट हार्ट अटैक आ गया, ।
मंदिर पर कथा कराने गए थे,बारिश से आए उफान में फंसे रेस्क्यू कर निकला
जिसे इंस्पेक्टर मिखैल टोप्पो ने अपने अन्य SAF स्टॉफ के साथ एंबुलेंस में लेटाकर सीपीआर देने लगे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल रवाना किया गया था। वही मंत्री उदय प्रताप सिंह ने SAF के जवान अटैक पर कहा की शासन उनकी और परिजनों की हर संभव मदद करेगी।